¡Sorpréndeme!

Ayodhya Temple| रामलला की मूर्ति निर्माण के लिए Nepal से आई शालिग्राम शिलाएं Ayodhya पहुंची

2023-02-02 201 Dailymotion

अयोध्या के राम मंदिर में इस्तेमाल होने वाले दो शालिग्राम पत्थर राम की नगरी (Ayodhya) पहुंच चुके हैं। बता दें कि इन शालिग्राम शिलाओं से भगवान राम (Lord Ram) की मूर्ति बनाई जाएगी। रामनगरी में बन रहे इस मंदिर (Ram Mandir) में भगवान राम की मूर्ति को पवित्र शालिग्राम पर उकेरा जाएगा। इसके लिए नेपाल की बड़ी गंडक नदी से निकाली गई शालिग्राम शिलाखंड को बिहार के रास्ते से अयोध्या लाया गया है
#rammandir #ayodhya #ayodhyarammandir